
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शोभनीय रहा। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 78 प्रतिशत रहा जिसमें छात्रा हिमांशी ने 700 में 677 अंक लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह हिमांशी शर्मा ने 700 में से 648 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया है और तृतीय स्थान पर भी दिशा ने 700 में से 644 अंक लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी है।







