ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज अर्की में एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन जिला संवैधानिक अथॉरिटी सोलन और हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा किया गया जिसमें परामर्श विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार शांडिल के द्वारा युवकों को एच.आई.वी. एड्स के विषय में संपूर्ण जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमण के चार कारण होते हैं पहला कारण असुरक्षित यौन संबंध दूसरा कारण संक्रमित सुई और सिरिंज का प्रयोग करने से तीसरा कारण संक्रमित खून के चढ़ने से चौथा कारण संक्रमित माता से उसके बच्चे को हो सकता है । उन्होंने युवकों की यह भी समझाया की शरीर पर किसी तरह का टैटू ना बनवाए टैटू बनवाने पर भी एच.आई.वी. का खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने युवकों से आग्रह किया कि सुरक्षित व्यवहार करें जिससे कि एच.आई.वी. संक्रमण से अपना बचाव किया जा सके । उन्होंने यह भी बताया कि हाथ मिलाने साथ में खाना खाने बर्तन साझा करने टॉयलेट शेयर करने और मच्छर के काटने से एच.आई.वी. नहीं फैलता है। इस अवसर पर अधिवक्ता अजय कौशल ने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों नशा निवारण और जल को कैसे संरक्षित किया जाता है उसके बारे में युवकों से विस्तृत में चर्चा की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम और अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।






