
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत मांगल की महिला मंडल की मासिक बैठक में समाजसेवी चौहान कृष्णा ने सिंथेटिक ड्रग्स चिट्टा के खिलाफ विशेष अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने चिट्टे से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि कैसे हमारे युवक-युवतियां इस नशे में संलिप्त हो रहे हैं। चौहान कृष्णा ने बताया कि चिट्टा नशा करने वालों के परिवार के सदस्यों का जीवन कैसे प्रभावित होता है और समाज में इसके क्या दुष्प्रभाव हैं। उन्होंने कहा कि इस सिंथेटिक ड्रग्स का समूल नाश करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी सहभागिता निभानी होगी।

चौहान कृष्णा ने कहा कि नशा करने वालों को सरकारी कारावास में बंद करना होगा और हमारे युवाओं को इस भयंकर नशे से मुक्ति दिलानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर नशा करना ही है तो देश प्रेम का नशा करो। इस विशेष अभियान में मांगल पंचायत की प्रधान उर्मिला रघुवंशी,उपप्रधान सीताराम ठाकुर,सीमा सेन,इंद्रा देवी,वीना,छांगी देवी,लीला देवी,अनिता अवस्थी,रामप्यारी,राधा,रमा अवस्थी,पींकी,पुनम,दीपिका,लीला देवी,भावना,नितिका,अनिता,पूजा,इंदु,पुष्पा देवी और संजीव पंवर मौजूद रहे।







