बागा करोग में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, साई और अर्की टीम ने जीते खिताब

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत बागा करोग में जय माँ जालपा यूथ क्लब बागा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागा करोग के खेल प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय ओपन टूर्नामेंट एवं अंडर-17 कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। नशामुक्ति विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 12 टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत प्रधान सुरेंद्रा पंवर उपस्थित रहे,जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी चौहान कृष्णा,नगीन ठाकुर,हरि राम ठाकुर,मस्त राम ठाकुर ने शिरकत की।

क्लब ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। पंचायत प्रधान सुरेंद्रा पंवर ने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी और आशा जताई कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे,जिससे हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। समाजसेवी चौहान कृष्णा ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है,बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बढ़ता है। उन्होंने जय माँ जालपा यूथ क्लब बागा के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ओपन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कसोल टीम और साई टीम के बीच हुआ,जिसमें साई टीम ने जीत हासिल की। विजेता साई टीम को 9100 रुपये और उपविजेता कसोल टीम को 5100 रुपये की राशि के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

अंडर 17 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जुखाला टीम और अर्की टीम के बीच हुआ,जिसमें अर्की टीम ने जीत हासिल की। विजेता अर्की टीम को 4100 रुपये और उपविजेता जुखाला टीम को 3100 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। जय माँ जालपा यूथ क्लब बागा के सदस्य विकास ठाकुर एवं विकास चौहान ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान बागा करोग सुरेंद्रा पंवर,पंचायत समिति सदस्य बनिता चौहान,उपप्रधान बागा श्यामलाल चौहान,उपप्रधान मांगल सीता राम ठाकुर,समाजसेवी चौहान कृष्णा,दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान,पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता,प्रधान युवक मंडल बागा मस्तराम चौहान,हरिराम पंवर,नगीन ठाकुर,रतिराम ठाकुर,लालमन चौहान,आदर्श महिला मंडल की प्रधान सुखदेई चौहान,आनंद सिंह नेगी,संध्या नेगी,राजकुमार फौजी,अमरजीत,कुलदीप कुमार,रोहित ठाकुर,हरि कुमार ठाकुर,राजकुमार,माँ जालपा यूथ मंडल बागा के सदस्य विकास ठाकुर,हरीश चौहान,विकास चौहान,रमन,निशांत,विशाल,पुष्प,विवेक,मृदुल,आकाश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page