ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा ने लोहारघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव तथा अर्की के निवर्तमान विधायक संजय अवस्थी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लोहारघाट को उपतहसील का दर्जा दिए जाने से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
रोशन वर्मा ने मुख्यमंत्री के इस दौरे को सफल बताया और कहा कि स्थानीय जनता ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से दूरदराज पंचायतों के लोगों को अब अपने राजकीय कार्यों के लिए चालीस किलोमीटर दूर रामशहर या अर्की नहीं जाना पड़ेगा।
रोशन वर्मा ने विधायक संजय अवस्थी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बिना किसी भेदभाव के अर्की विधानसभा क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया।
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं की बयानबाजी को ‘ओछी राजनीति’ करार देते हुए कहा कि बीजेपी नेता विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता आपसी अंतर्कलह का शिकार हैं और उनकी बयानबाजी विरोध की राजनीति का परिणाम है।
रोशन वर्मा ने बीजेपी नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि वे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं और क्षेत्र के विकास में सहयोग करें।