
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दसेरन में पशु चिकित्सालय धुंदन के अंतर्गत राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर पशु पालन विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी देवराज शर्मा,पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा और वरुण पूरी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को जागरूक करना और पशु प्रबंधन व दुग्ध उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना था। आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ देवराज शर्मा ने दूध की गुणवत्ता,उसमें मौजूद पौष्टिक तत्वों और पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पशु प्रबंधन के महत्व को भी रेखांकित किया।

डॉ वीरेंद्र शर्मा और डॉ वरुण पूरी ने पशुओं के रखरखाव,बीमारियों और उनके बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान मीना देवी,उप प्रधान पृथ्वी सिंह और सचिव रमेश कुमार ने भी भाग लिया। आयोजन में पशु पालन सहायक किशोर कुमार,पशु औषधि संयोजक कमलेश कुमार और दौलत राम सांख्यन ने सक्रिय भूमिका निभाई।







