ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अम्बुजा सीमेंट पर शिकंजा कसते देख कंपनी ने सैटडाऊन लेने के नाम पर किया एक माह के लिए रौडी प्लांट बन्द।यह बात सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कही।जगदीश शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रभावित किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल इलाके में कंपनी द्वारा चार पांच गांव के पीने और सिंचाई के पानी प्राकृतिक जल स्त्रोत सूखा देने एवं गांव रौडी सहित पूरे इलाके में प्रदूषण फैलाने और गांव रौडी को कही दूसरी जगह विस्थापित करने को लेकर एसडीएम अर्की से मिल कर,उन्हें इस बारे ज्ञापन दिया था जिसके बाद एसडीएम ने इन गांव का दौरा किया था और लोगों की समस्याओं को सही ठहराया था।जगदीश शर्मा ने कहा कि पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर कंपनी के बड़े अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाते हुए इन समस्याओं बारे लिगल कार्यवाही का भरोसा,लोगों को दिलाया था,उसी के बाद प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी भी रौड़ी में दस्तक देने लगे हैं और अब जब प्रदूषण बोर्ड के आधकारी सोमवार को गांव रौड़ी में ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों पर प्रदूषण मापक यंत्र लगाने और इसके सैंपल लेने की पूरी तैयारी कर चुके है,तो आज कंपनी ने प्रदूषण बोर्ड की कार्यवाही से बचने के लिए प्लांट को सटडाऊन लेने के नाम पर एक माह के लिए बंद कर दिया है।जगदीश शर्मा ने कहा की अक्षर जब भी कोई सरकारी विभाग लोगों की कंपनी से संबंधित ऐसी समस्याओं को देखने आते है तो कंपनी के अधिकारी अपने बचने के लिए ऐसी घटिया हरकतें करते हैं।जगदीश शर्मा ने कहा कि बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी सैंपल तो लिए जायेगे,चाहे लेट ही सही फिलहाल प्रदूषण मापक यंत्र सोमवार को रौड़ी में स्थापित किए जाएंगे,जगदीश शर्मा ने कहा की प्रभावित किसान सभा इस मामले को लेकर बड़ी कानून कार्यवाही की तैयारी में है और बहुत जल्द ही प्रभावित किसानों को कंपनी के खिलाफ कोई भी बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है।