ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र कुपवी के सटे गांव चंजाह के राकेश कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से एक ऐसी सफलता प्राप्त की है, जिसने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। राकेश ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जेआरएफ में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस असाधारण उपलब्धि के साथ, राकेश ने देशभर में टॉप किया है, जो उनके अद्वितीय परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है।
किसान परिवार में जन्मे राकेश कुमार के माता-पिता, तोता देवी और रणवीर सिंह, ने अपने बेटे को हर संभव प्रोत्साहन और समर्थन दिया। राकेश की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव चंजाह से शुरू हुई, और उन्होंने जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार से पूरी की। स्नातक की डिग्री उन्होंने हरिपुरधार कॉलेज से प्राप्त की, और वर्तमान में वे हिमाचल विश्व विद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर कर रहे हैं।
राकेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंच सके हैं। उनकी यह उपलब्धि उनके क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है, और यह साबित करती है कि अगर मेहनत और लगन के साथ कोई लक्ष्य निर्धारित किया जाए, तो कोई भी सपना दूर नहीं होता।
राकेश की सफलता ने न केवल उनके परिवार और गांव का, बल्कि पूरे सिरमौर का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिमला जिला का बेटा सच में सिरमौर बन गया है।