ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शिक्षा शपथ सप्ताह के अंतर्गत टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, और संस्कृत विषयों की शिक्षण-अधिगम सामग्री प्रदर्शित की गई । संबंधित विषयों के अध्यापकों ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके प्रयासों को सराहा।
उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त 2024 से 17 अगस्त 2024 तक विद्यालयों में शिक्षा शपथ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और बच्चों में शैक्षणिक रुचि को प्रोत्साहित करना है।