ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक खंड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में आयोजित की गई। प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम पेंशनर फेडरेशन के सदस्य व भूमति निवासी जयराम शर्मा के असमय देहांत और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ में जान गंवाने वालों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। फेडरेशन के सभी सदस्यों ने भगवान से शोकाकुल परिवारों को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।

जिला प्रधान ने जिले में चल रही सभी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और सरकार से पेंशनरों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की। हाल ही में सरकार ने सभी पेंशनरों को हिमकेयर सुविधा से वंचित कर दिया है। इस पर पेंशनर फेडरेशन ने सरकार से अनुरोध किया कि वर्षों से रुके हुए चिकित्सा बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए, पंजाब स्केल की बकाया राशि और महंगाई भत्ते की 12% किश्तों को 15 अगस्त तक जारी किया जाए और 2016 के बाद से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की देय बकाया राशि एकमुश्त प्रदान की जाए ताकि महंगाई के समय पेंशनरों को कुछ राहत मिल सके।
बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी पेंशनरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और कोषाधिकारी के कार्यालय में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों में दुर्गा राम, मदनलाल शर्मा, गोपाल चंद गुप्ता, राजेश टाडू, चंदू राम कश्यप, देवेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह ठाकुर, नवनीत गुप्ता, रोहित शर्मा, लीला शंकर शर्मा, प्रमोद गुप्ता, सूरत राम पाल, रत्न सिंह कंवर, दौलत राम वर्मा, लेख राम ठाकुर, सत्य वर्मा, कृष्णा गुप्ता, श्याम लाल पाल, सुरेंद्र त्यागी, रमेश वर्मा, नरदेव शर्मा, भगत सिंह कंवर, शेरसिंह आदि शामिल थे।




