ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज//बिलासपुर:- श्री नयना देवी जी की ग्राम पंचायत घवांडल के गांव अंबुबाला की होनहार बेटी जयललिता ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेक्चरर स्कूल न्यू हिंदी की परीक्षा में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।

उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। उनके माता-पिता ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व और खुशी व्यक्त की है। जयललिता ने 2018 में केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमए हिंदी में डिग्री प्राप्त की और 2022 में यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में जेआरएफ स्कॉलरशिप हिंदी विषय में सफलता हासिल की। वर्तमान में वह केंद्रीय विश्वविद्यालय शिमला से हिंदी माध्यम में पीएचडी कर रही हैं।


