ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक निदेशक प्रारंभिक हिमाचल प्रदेश आशीष कोहली के साथ निदेशालय शिमला के सभागार में आयोजित हुई। जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रेस सचिव जोगिंदर ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में सभी जिलों के उपनिदेशक प्रारंभिक, पीटीएफ की राज्य कार्यकारणी के सदस्य, सभी जिलों के पीटीएफ अध्यक्ष, महासचिव व उनकी कार्यकारणी के सदस्य, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा ने अपने पदाधिकारियों सहित भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश में होने वाली अंडर 12 की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन की रूपरेखा तैयार करना और खण्ड, जिला, राज्य स्तर पर खेलों के लिए मापदंड निर्धारित करना था। विशेष रूप से इस बार खिलाड़ी बच्चों की ऊंचाई व भार का मापदंड पुनः लागू करने पर सहमति बनी। अन्य विवरण भी बनी सहमति के अनुसार अगले सप्ताह तक कार्यवाही सहित सभी जिलों को उपलब्ध करवाने की बात निदेशालय द्वारा मानी गई है।

बैठक में सभी बिंदुओं पर सहमति बनने पर बैठक का समापन किया गया। इसके अतिरिक्त पीटीएफ के राज्य अध्यक्ष जगदीश शर्मा व पदाधिकारियों द्वारा अध्यापकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिसके लिए निदेशक द्वारा विस्तार से चर्चा करने के लिए अलग से बैठक करने का सुझाव दिया और आश्वस्त किया कि अध्यापकों की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस बैठक में निदेशक ने 2021 में हुए एनएएस के सर्वे पर भी चिंता जताई और अपील की कि 19 नवंबर 2024 को होने वाले एनएएस के सर्वे में हिमाचल प्रदेश देश में अव्वल आना चाहिए। पीटीएफ की राज्य कार्यकारिणी व सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी ने निदेशक को आश्वस्त किया कि इस वर्ष के एनएएस के परिणाम में हिमाचल प्रदेश को अव्वल लाने में प्रदेश भर के शिक्षक भरपूर प्रयास करेंगे ।
बैठक संपन्न होने के पश्चात, हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात की और प्रदेश भर के शिक्षकों की मांगों का एक मांगपत्र सौंपा। शिक्षकों की सभी मांगों को शिक्षा मंत्री ने जल्द ही इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।



