ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंबुजा फाउंडेशन दाडला घाट के सौजन्य से राजकीय उच्च पाठशाला कराड़ा घाट में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें पाठशाला के सभी 48 बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान अध्यापिका रक्षा शर्मा और दिनेश शर्मा ने बच्चों से विज्ञान के प्रश्न पूछे व भाषा अध्यापिका कल्पना ठाकुर ने अंक तालिका में हर राउंड में बच्चों द्वारा प्राप्त अंकों को दर्शाया। अंबुजा फाउंडेशन से आई आरती सोनी ने अंतिम राउंड में बच्चों से प्रश्न किए।

मुख्यध्यापक हरीश गुप्ता ने बताया कि इस तरह की विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हर तीसरे महीने होना बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और जानने की जिज्ञासा बढ़ती है और प्रतियोगिता में भाग लेने की उत्सुकता पैदा होती है।

मुख्यध्यापक हरीश गुप्ता, आरती सोनी और अन्य अध्यापकों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कार दिए तथा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर सभी अध्यापक दिनेश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, रक्षा कुमारी, कल्पना ठाकुर, शीश राम, हिमेश कुमार, मुनके कुमार उपस्थित रहे।





