ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुबाथू (कन्या) में स्कूल रेडीनेस मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा खण्ड धर्मपुर की खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सरला भाटिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्राध्यक्ष सुनीला भाटिया द्वारा की गई। वहीं राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुबाथू के प्रिंसिपल संजीव मोदगिल गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुबाथू की प्रिंसिपल भारती ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस मेले में केंद्र सुबाथू के अधीनस्थ आठों विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए सुनीला भाटिया ने बताया कि इस मेले में बच्चों द्वारा अपने शिक्षा कौशलों को प्रदर्शित करने के लिए टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। शिक्षा से जुड़ी स्वयंसेवी संस्था ‘प्रथम’ के राज्यस्तरीय अधिकारी अशोक कुमार, रश्मि ठाकुर, दिल्ली से आई मनस्विनीव तथा उनकी टीम ने बच्चों के सात प्रकार के स्तरों की जाँच की। इस जाँच को उनके रिपोर्ट कार्डों में दर्ज किया गया।
मेले में अभिभावकों तथा स्थानीय जनता ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी उपस्थित महानुभावों ने बच्चों के मॉडल्स और सृजनात्मकता की अत्यधिक साराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय पाठशाला के अध्यापकों
प्रीति संधू, सुनील कुमार व अधीनस्थ पाठशालाओं के सभी अध्यापकों का भरपूर सहयोग रहा।