ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हुआ। शिविर के शुभारंभ मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के प्रधान रघुराज परसार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्यामलाल ठाकुर व प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह शिविर 8 दिसंबर तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि शिविर में 21 स्वयंसेवी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि रघुराज पराशर ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविरो के जरिए जहां हम अनुशासन में रहना सीखते हैं वहीं ज्ञानवर्धक जानकारियां भी अर्जित करते हैं। उन्होंने इस मौके पर शिविर के आयोजन के लिए अपनी ओर से 3100 रूपये की राशि भेंट की।



इस मौके पर स्वयंसेवी बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर के शुभारंभ मौके पर ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के उप प्रधान नीलम ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, वार्ड सदस्य मस्तराम नरेश चौधरी ठेकेदार, पंचायत सचिव जयपाल शर्मा ,समाज सेवी कमल शर्मा और पाठशाला का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस सात दिवसीय शिवर की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान प्रभात फेरी, प्रातः कालीन प्रार्थना योग व व्ययाम परियोजना कार्य, बौद्धिक सत्र, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।







