मानसून की भारी वर्षा से दाड़लाघाट क्षेत्र मे जनजीवन अस्त व्यस्त

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल के अंर्तगत दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

वर्षा के कारण से लोगों के घरों,खेतों तथा सड़क किनारे लगे डंगे गिर गए। इसके इलावा दाड़लाघाट उपतहसील के तहत आने वाले संपर्क मार्गो में भी जगह जगह मलबा व ल्हासे के कारण कई जगह पानी से लोगों के खेत तक बह गए।

कोटलु पंचायत के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेरा के स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान धर्मपाल ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेरा के मैदान का डंगा गिर गया है। पूरे मैदान को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिससे विद्यालय के भवन को भी खतरा हो गया हैं। पंचायत प्रधान धुन्दन शकुंतला शर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से दसेरन-धुन्दन,अर्की-धुन्दन मार्ग में भी ल्हासे गिरने से मार्ग अवरुद्ध रहा। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे दुरस्त कर इसे खोल दिया। इसके इलावा पंचायत धुन्दन में जगह जगह वर्षा से लोगों का काफी नुकसान हुआ। पंचायत दाड़लाघाट के गांव नौणी के समीप एक गिरा हुए पेड़ ने 11-केवी एचटी लाइन कंडक्टर पर गिर गया। जिससे गांव में एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

लेकिन विभाग द्वारा मरम्मत कार्य कर इस लाइन बहाल कर दिया। पंचायत उपप्रधान मांगल सीता राम ठाकुर ने बताया कि बरसात के कारण ग्राम पंचायत मांगल में पंचायत द्वारा निर्मित संपर्क सड़कें बिंयुस की बावड़ी से सहनाली-घाट,एंबुलेंस सड़क शिव मंदिर से सहनाली,मेंन रोड़ से लिंक रोड़ गांव कंधर-नगारड,लिंक रोड़ भलग से जांगल डोरा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व ड़गे गिर गए व पुलिया भी बह गयी। दाड़लाघाट के तहत चमाकडी पुल एनएच-205 पर भी मार्ग थोड़ी देर के लिए बाधित रहा क्योंकि यहां पेड़ गिर जाने की बजह से लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से छोटे बड़े नदी नाले उफान पर है और लोग इस बारिश से सहमे हुए है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page