ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत साई के रहने वाले जियालाल ने स्थानीय स्कूल भवन बनाने के लिये अपनी दस बिस्वा जमीन दान कर इलाके में एक मिसाल पेश की है।

राजकीय माध्यमिक पाठशाला साई के भवन निर्माण के लिये काफी समय से जगह की तलाश की जा रही थी। इस कमी को पूरा करने के लिए कमलेश कुमार भारद्वाज ,नरसिंह दास व वेद प्रकाश की अगुवाई में अभियान शुरू किया गया था जो स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन का इंतजाम किया सकें। इस मुहिम को जियालाल ने अपनी दस बिस्वा जमीन देकर सफल बनाया।उन्होंने अपनी यह जमीन शिक्षा विभाग के नाम दान की है। इनके इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने इनका आभार व्यक्त किया है।





