ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के ग्राम पंचायत बखालग के गांव भिंडी(दिदु) की रहने वाली 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला सेवती देवी का देहांत हो गया। स्वर्गीय सेवती देवी ने अपनी इस उम्र में चार पीढ़ियों के साथ पारिवारिक आनन्द लिया।

उन्होंने अंग्रेजो के दमनकारी शासन को भी देखा था और राजाओं की रियासतों का शासन भी अपने जीवनकाल मे देखा। जब देश को आज़ादी मिली तो वे 28 वर्ष की थी। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने जीवन मे बहुत उतार-चढ़ाव देखे और अपने पूरे जीवनकाल में पूरा युग परिवर्तन होते देखा। वे परिवार में कई बार पुराने जमाने के राजा-महाराजाओं के शासनकाल व अंग्रेजों के शासन की कहानियां बड़े प्रेम से सुनाती थी।

उनके तीन लड़के,तीन लड़कियां थी। वहीं उनके पांच पोते,चार पोतियां और चार पड़पोते और चार पड़पोतियां है। परिजनों के अनुसार वह अपने नियमों के प्रति सजग थी । उनका बनाए गए नियम के अनुसार सुबह जल्दी उठना रात को जल्दी सो जाना, भोजन समय पर करने के अलावा दोनों समय ईश्वर का कीर्तन करना मुख्य था । वह आज भी 103 वर्ष की आयु में लाठी के सहारे इधर उधर घूमती थी व कार्य करने पर विश्वास करती थी । परिवार वालों का कहना है उनके जाने से उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है । उन्होंने हमेशा सभी को प्रेम से रहना व एक दूसरे की मदद के लिए प्रेरित किया है ।


