ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत अर्की – डुमैहर सड़क मार्ग पर पौघाटी के नजदीक बाईक चालक द्वारा बस को ओवरटेक करते हुए नियंत्रण खो देने के कारण बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा हिमाचल पथ परिवहन की बस नंबर एचपी 69A-1482 जो कि जामली से शिमला जा रही थी व मोटरसाइकिल नंबर एचपी14C-0899 जो कि पौघाटी की ओर जा रहे थे, ओवरटेक करते हुए बाईक सवार अचानक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाईक चालक बस के पिछले टायर के नीचे आ गया।
इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई व तथा दूसरा बाइक सवार दूसरी तरफ गिर गया जिस वजह से वह भी घायल हो गया। मृतक बाइक चालक की पहचान नीरज कुमार उम्र 24 साल पुत्र रमेश वर्मा गांव साईं डाकघर बलेरा तहसील अर्की के रूप में हुई है तथा घायल की पहचान अरूण कुमार सुपुत्र कृष्णलाल उम्र 26 वर्ष गांव साई डाकघर बलेरा के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार दोनों युवक उपमंडल के किसी मंदिर जा रहे थे । घायल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है । स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अर्की अस्पताल लाया गया है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु अर्की अस्पताल लाया गया है तथा स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।