पानी जमने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति भी ठप्प
14 अप्रैल तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला सिरमौर के अंतर्गत चूड़धार की चोटियों पर चौथे हिमपात के बाद साथ लगते उपमंडल संगड़ाह व चौपाल के नौहराधार, हरिपुरधार व
तथा कुपवी आदि इलाके शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं।
करीब 12000 फुट ऊंची चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज मन्दिर परिसर में तापमान शून्य डिग्री से नीचे होने से जहां पानी जम चुका है, वहीं विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो चुकी है। चूड़धार की चोटी में गुरुवार बाद दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली व सीधा हिमपात शुरू हो गया। साथ लगते सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों पर भी करीब एक माह बाद हल्की बारिश से जहां लोगों को धूल के गुब्बार व सूखी ठंड से निजात मिली, वहीं किसानों को भी जल्द फिर से पर्याप्त बारिश एवं बर्फबारी होने तथा उनकी फसलें सूखे की चपेट में न आने व फलों को प्रयाप्त Chilling Hours मिलने की उम्मीद जगी है।
सर्दियों में चूड़धार मंदिर परिसर में रहने वाले सन्यासी कमलानंद महाराज ने बताया कि, बाद दोपहर से आधा फुट तक बर्फबारी हो चुकी है और रुक रुककर बर्फबारी का दौर जारी है।