ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत डुमैहर के गांव जघाना के रहने वाले एक व्यक्ति की कार दुर्घटना में मौत हो गई है ।

मिली जानकारी के अनुसार डुमैहर पंचायत के गांव जघाणा निवासी 48 वर्षीय बृजलाल पुत्र जगत राम विगत रात शादी समारोह से अपनी गाड़ी एचपी 11-9065 में घर वापिस आ रहा था, लेकिन जघाणा के समीप डुमैहर कुनी सड़क मार्ग सड़क मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई । जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

आज सुबह जब आसपास के ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है व अर्की अस्पताल में इसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है । घटना की पुष्टि एसएचओ अर्की गोपाल सिंह ने की है ।

