ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम बातल में पूर्व सैनिक लीग अर्की के सैनिक भवन में पूर्व सैनिकों की कैंटीन खुलने की प्रतीक्षा समाप्त हो गई। कैंटीन प्रबंधक लेफ्टीनेंट कर्नल विजय सिंह ने आज कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कर्नल महेश पुंडीर भी विशेष रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि कर्नल विजय सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक लीग इकाई अर्की के अथक प्रयासों से आजहां कैंटीन आरंभ हो पाई है !

उन्होंने कहा कि शिमला मैनेजमेंट ने आज अर्की के सैनिकों के लिये घरद्वार सुविधा दे दी है। विशेष अतिथि कर्नल महेश पुंडीर ने कहा कि इस कैंटीन के खुलने से वीर नारियों, बुजुर्ग सैनिकों को अब सामान लेने के लिए शिमला या अन्य जगह नही जाना पड़ेगा !

उन्होंने कहा कि केन्टीन महीने के अंतिम दो दिन बंद रहेगी व प्रत्येक सोमवार को केन्टीन में छुट्टी रहेगी। सीएमओ आईजीएमसी के नाते उन्होंने लोगों व पूर्व सैनिकों को अंग दान करने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होने अर्की के सैनिक भवन बातल में कैंटीन खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिक लीग इकाई अर्की को इसके लिये बधाई दी। इस मौके पर मुख्यातिथि कर्नल विजय सिंह की धर्मपत्नी किरण सिंह भी मौजूद रही।




